` पुलिस ने दो ट्रकों से पकड़ी 26 बोरी भुक्की, मार्केट मूल्य 24.5 लाख रूपये
Latest News


पुलिस ने दो ट्रकों से पकड़ी 26 बोरी भुक्की, मार्केट मूल्य 24.5 लाख रूपये

Police seized two trucks 26 Sack Bhukki, market price of Rs 24.5 lakh share via Whatsapp

जितेन्द्र, पठानकोट: जिला में नशे पर रोकथाम लगाने के लिए एसएसपी नीलंबरी विजय जगदले की ओर से लगातार सख्त मुहिम चलाई जा रही है। वहीं गलत तत्वों पर नकेल कसने के लिए भी पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी के तहत पुलिस को भारी सफलता मिली तथा पुलिस द्वारा दो विभिन्न नाकों पर 2 ट्रकों में से 26 बोरी भुक्की पकड़ी गई। इस संबंधी प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी नीलंबरी जगदले ने बताया कि डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह की निगरानी में थाना डिवीजन नंबर-1 के थाना प्रभारी हरकृष्ण सिंह ने सरकारी कालेज, लमीनी पठानकोट के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक ट्रक नंबर जेके-02, एसी-7215 को रोका गया। तलाशी के दौरान इसमें से 21 बोरी डोडे भुक्की बरामद की गई। ट्रक चालक की पहचान सकील अहमत पुत्र बसीर अहमत निवासी 16 माइग्रेन कलोनी रिआसी के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि इसके साथ ही थाना डिवीजन-1 के एएसआई लेखराज की ओर से सर्कुलर रोड पर नाका लगाया गया था जहां शक के आधार पर एक ट्रक नंबर जेके-02ए वी-8927 को रोका गया तो उसमें से 5 बोरी भुक्की बरामद हुई है। जिसमें दो लोग सवार थे जिनकी पहचान अनिल शर्मा उर्फ पप्पी पुत्र किशन लाल निवासी चक्की चोरा जम्मु कश्मीर तथा जावेद अहमद निवासी जिला रिआसी जम्मू के रूप में हुई। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। एसएसपी ने बताया कि पकड़ी गई भुक्की करीब 4 क्लिंटल है तथा इसका मार्केट मूल्य 24.5 लाख रूपये आंका गया है।

Police seized two trucks 26 Sack Bhukki, market price of Rs 24.5 lakh

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी