` पुलिस ने 700 ग्राम सिंथेटिक ड्रग के साथ नशा तस्कर दबोचा
Latest News


पुलिस ने 700 ग्राम सिंथेटिक ड्रग के साथ नशा तस्कर दबोचा

700 grams of synthetic drugs with drug traffickers arrested by police share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मोगाः राजस्थानसे मोगा में सिंथेटिक ड्रग बेचने आए व्यक्ति को पुलिस ने अनाज मंडी से गिरफ्तार करके उसके पास से 700 ग्राम सिंथेटिक ड्रग बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज किया है। जबकि पुलिस की ओर से पकड़ी गई सिंथेटिक ड्रग की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जानकारी अनुसार रविवार को थाना सिटी वन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की राजस्थान से कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ समेत मोगा की दाना मंडी में पहुंचा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से दाना मंडी में जाकर एक व्यक्ति को शक के आधार पर खड़ा देखकर उसके पास जाकर सामान की तलाशी ली तो उससे 700 ग्राम सिंथेटिक ड्रग बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान के जिला चूरू के गांव तालशापर निवासी मानिक चंद है। वह राजस्थान से सिंथेटिक ड्रग मोगा में बेचने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरी ओर पुलिस ने तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है।
सुबह ही मोगा पहुंचा आरोपीः ^पुलिसने मानिक चंद को गिरफ्तार करके उसके सिंथेटिक ड्रग बरामद की है। वह ड्रग राजस्थान में अपने किसी परिचित से खरीदकर लाया था। तस्कर आज सुबह ही बस से मोगा में पहुंचा था। दिलबागसिंह, सब इंस्पेक्टर, थाना सिटी वन।

700 grams of synthetic drugs with drug traffickers arrested by police

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी