इंडिया न्यूज सेंटर, बागपत। सोमवार की शाम बदमाशों ने दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में हडक़ंप मच गया है। बताया जाता है कि मरने वालों में 2 पीएसी के जवान, दो महिलाएं और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। मृतक जवान इसी परिवार के सुरक्षा के लिए तैनात थे। इसी दौरान आधा दर्जन की संख्या में बदमाश आए और घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर आईजी जोन मेरठ और एसटीएफ सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना बागपत में दोघट थानाक्षेत्र के गांगनौली गांव की है। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी। बदमाशों ने गांगनौली गांव निवासी मांगेराम, उनकी पत्नी सविता और बेटी प्रीति की हत्या की है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वारदात को अंजाम देने वालों में प्रमोद गांगनौली गैंग का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, अभी पुलिस इस संंबंध में कुछ नहीं बोल रही है। बताया जा रहा है कि इस परिवार के दो लोगों की पहले भी हत्या की जा चुकी है। मृतक पीएसी कर्मी परिवार के लोगों की सुरक्षा में तैनात थे।