इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी में आखिरी आहुती के नाम से एक स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत इंडिगो पूर्वोत्तर के गरीब निवासियों की दिल्ली में मौत होने पर उनका शव मुफ्त में उनके घर पहुंचाएगा। कंपनी की ओर से जारी बयान में आखिरी आहुती को मानवीय पहल बताते हुए कहा कहा गया है, पूर्वोत्तर के निवासियों की दिल्ली में मौत की कई घटनाएं सामने आती हैं। उनके परिजनों, रिश्तेदारों की गैर-मौजूदगी में दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। गरीबी की वजह से उनके परिजन या रिश्तेदार शव लेने नहीं आ पाते। इंडिगो ने कहा है कि पूर्वोत्तर के ऐसे गरीब लोगों के शव उनके घर पहुंचाना एक मानवीय पहल है। रिलीज के मुताबिक, पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के 12 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली के बीपीओज, मॉल्स, प्राइवेट कंपनियों, अस्पतालों, होटलों, रेस्त्राओं में और सिक्यॉरिटी गाड्र्स के रूप में काम करते हैं। रिलीज में दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर रॉबिन हिबू की ओर से कहा गया है, दिल्ली से नॉर्थईस्ट तक शव को जहाज से ले जाना महंगा पड़ता है। ऐसे में पूर्वोत्तर के गरीब लोगों के लिए यह सेवा आर्थिक और भावनात्मक रूप से काफी राहत देने वाली है। गौरतलब है कि गुडग़ांव स्थित एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने साल 2004 में पूर्वोत्तर के लिए अपनी सेवा शुरू कर थीं और अभी उसकी दिल्ली से पूर्वोत्तर के पांच शहरों की उड़ानें हैं। इन शहरों में अगरतल्ला (त्रिपुरा), गुवाहाटी और डिब्रुगढ़ (असम), चाबवा (नागालैंड) और इंफाल (मणिपुर) शामिल हैं।