इंडिया न्यूज सेंटर, भिवानी: वन रैंक वन पेंशन के मामले में सुसाइड करने वाले पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि सुसाइड करने वाले सैनिक के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे और इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। राहुल गांधी ने रामकिशन ग्रेवाल की चिता में लकड़ी डाली और मीडिया से बात किए बगैर लौट गए। पूर्व सैनिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ठ भी आ गई है जिसमें उनके जहर खाकर खुदकुशी करने की पुष्टि हो गई है। बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद पूर्व सैनिक का शव बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव बामला लाया गया। इस मामले में बुधवार पूरा दिन काफी सियासत हुई। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, केजरीवाल, सिसोदिया सहित मृतक सैनिक के घरवालों को भी हिरासत में ले लिया था। दिल्ली पुलिस ने देर केजरीवाल को हिरासत से रिहा किया।