इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमन मणि त्रिपाठी को पत्नी सारा की मौत के मामले में सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने अमनमणि त्रिपाठी को उनकी पत्नी सारा सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सारा सिंह की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने अमनमणि को पूछताछ के लिए बुलाया था। अमनमणि के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। अमन मणि पिछला विधानसभा चुनाव पूर्वांचल के महराजगंज जिले से लड़ चुके हैं। मौजूदा समय में भी वह सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी हैं। गौरतलब है कि अमनमणि की पत्नी सारा की मौत नौ जुलाई 2015 को फिरोजाबाद के सिरसागंज इलाके में हुई कार दुर्घटना में हुई थी। अमनमणि का कहना है कि घटना के समय कार व खुद चला रहे थे। इसमें उन्हें भी चोटें आई हैं। हालांकि सारा की मां सीमा सिंह ने कथित कार दुर्घटना हादसा मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अमनमणि और उनके पिता अमरमणि त्रिपाठी पर साजिश करके सारा की हत्या कराने का आरोप लगाया था। काफी जद्दोजहद के बाद सीमा सिंह की तहरीर पर इस मामले में फिरोजाबाद में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए कहा था। बाद में सीमा सिंह ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। इसके बाद प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी।