` पूर्व सिपाही निकला सीडीआर गिरोह का सरगना

पूर्व सिपाही निकला सीडीआर गिरोह का सरगना

ex constable is the leader of cdr ganj share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। कॉल डाटा रिकॉर्ड (सीडीआर) बेचने का धंधा दिल्ली से लेकर लखनऊ तक चल रहा है। यह धंधा यूपी पुलिस के एक पूर्व सिपाही की सरपरस्ती में चल रहा था। सिपाही की उसकी गिरफ्तारी के बाद मामला सामने आया कि वह अपने संबंध के चलते टॉप टेन क्रिमिनल्स की सीडीआर निकलवा कर उसे बेच रहा था। क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। इससे पहले कानपुर में आईजी ऑफिस के सर्विलांस सेल में तैनात सिपाही नरेंद्र को दिल्ली पुलिस ने सीडीआर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। यूपी सहित दिल्ली में सीडीआर बेचने का एक गैंग सक्रिय है जो कि ऑन डिमांड कॉल डिटेल रिकॉर्ड उपलब्ध कराता है। दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित इंटरनेशनल बीएलएस मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी में क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर 300 से अधिक लोगों की सीडीआर बरामद भी की थी। किसी के मोबाइल फोन की कॉल डाटा रिकार्ड निकालने से उस शख्स के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है। ऐसा लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था तो कुछ बड़े घराने भी जासूसी करवाने के लिए सीडीआर निकलवाते थे। इस मामले में कई और पुलिस वालों के नाम भी सामने आए हैं।

ex constable is the leader of cdr ganj

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india newa centre

Leave a comment






11

Latest post