इंडिया न्यूज सेंटर, भिवानी/बहादुरगढ़: वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। राहुल गांधी पार्टी के नेताओं के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं वहीं अरविंद केजरीवाल भी आप नेताओं के साथ शामिल हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लोकतंत्र पर चोट बताया है। भिवानी जाते समय बहादुरगढ़ दिल्ली बार्डर पर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ देर ठहरे केजरीवाल ने कहा, वह छोटे से आदमी हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस जेल में डाल देती, लेकिन देश की सीमा की रक्षा करने वाले फौजी के परिवार को जेल में डालना कहां का न्याय व कानून है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। साथ ही परिवार के एक आदमी को नौकरी की भी बात कही गई है।