इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने पर अब जनता को एक फीसदी सरचार्ज नहीं देना होगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पेट्रोल पंपों और बैंकों के बीच उठा यह मुद्दा सुलझा लिया जाएगा। प्रधान ने स्पष्ट किया कि डिजिटल ट्रांजैक्शन पर न ग्राहक और न ही पेट्रोल पंपों को कोई अतिरिक्त चार्ज देना होगा। प्रधान ने बताया कि सरकार फरवरी 2016 में जारी दिशानिर्देश का पालन करेगी। इसमें कहा गया है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा। पेट्रोल पंपों पर ट्रांजैक्शन फी के मुद्दे पर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि यह बैंकों और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बीच का बिजनेस मॉड्युल है जिसे सुलझा लिया जाएगा। इससे पहले पेट्रोल पंपों ने रविवार देर रात डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार न करने के अपने फैसले पर अमल 13 जनवरी तक टाल दिया था। बैंकों की ओर से उपभोक्ताओं के बजाय पेट्रोल पंपों पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगाने के विरोध में पेट्रोल पंप मालिकों ने यह फैसला किया था।