` पेट्रोल और शराब पर लगने वाला है जीएसटी, जान लीजिए आप भी...

पेट्रोल और शराब पर लगने वाला है जीएसटी, जान लीजिए आप भी...

GST is on gasoline and liquor, know you too ... share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः अभी तक जीएसटी के दायरे से बाहर रखे गए पेट्रोल, डीजल और शराब पर भी अब जीएसटी लगेगा। जल्द ही इस पर लगने वाली टैक्स की दर भी तय होने जा रही है। दून पहुंचे केंद्रीय विधि एवं कानून राज्यमंत्री एवं जीएसटी के उत्तराखंड प्रभारी पीपी चौधरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग पर पेट्रोल उत्पाद और एल्कोहल को जीएसटी से बाहर रखा गया है। दो दिन के दौरे पर दून पहुंचे मंत्री पीपी चौधरी ने पहले राज्य कर अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के उद्योगपतियों, व्यापारियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याएं जानी।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों की कुछ परेशानियां हैं जो कि जीएसटी काउंसिल के सामने रखकर दूर कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी तैयार और लागू होने में 13 साल का समय लगा है। हमें राजनीतिक आजादी मिल गई थी लेकिन आर्थिक आजादी नहीं मिल पाई थी। अंग्रेजी के समय का टैक्स ढांचा ही चल रहा था। इससे पहले तक करीब 17 प्रकार के टैक्स लगते थे।

GST is on gasoline and liquor, know you too ...

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post