इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रियो पैरालंपिक गेम्स की पदक विजेता खिलाड़ी से बदसुलूकी का मामला सामने आया है। दीपा मलिक ने आरोप लगाया कि विस्तारा एयरलाइंस के कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की। साथ ही क्रू मेंबर ने उनसे धीरे बोलने को कहा, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वो एयर होस्टेस बोलीं स्वीटहार्ट, चिल। दीपा के आरोप के फौरन बाद ही एयरलाइन ने माफीनामा जारी कर दिया। इसके अलावा दीपा ने एयरलाइन से शिकायत की कि एयरलाइन के कर्मचारी व्हील चेयर पर जाने वाले यात्रियों की सही से देखभाल नहीं करते। उन्हें व्हील चेयर पर आए पैसेंजर को सीट पर शिफ्ट करना तक नहीं आता। दीपा ने बताया कि उन्होंने अपनी मम्मी को फोन करके फ्लाइट के लेट हो जाने की खबर देने के लिए फोन मांगा, फोन देने की जगह वहां मौजूद स्टाफ में से एक लडक़ी ने उन्हें कहा स्वीटहार्ट, चिल।