` पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता से एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी

पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता से एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी

पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता से एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बैंगलूरु: भारतीय पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता को सुरक्षा जांच के लिए केंपेेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर उनके कृत्रिम अंग निकालने के लिए मजबूर किया गया। जिसकी वजह से उनके अंगों से खून तक निकल आया। उनके साथ ऐसा पिछले दो महीने में दूसरी बार हुआ है। मेहता ने हैदराबाद से फोन पर बताया कि उन्होंने मुझे मेरे कृत्रिम अंग हटाने के लिए मजबूर किया। मुझे इन्हें वापस पहनने में 45 मिनट लग गए। जब मैं इन्हें कमरे में पहन रहा था तो अधिकारी मुझे जल्दी बाहर आने के लिए कह रहे थे क्योंकि विमान के उडऩे का समय करीब आ रहा था। तनाव में मैंने कृत्रिम अंगों पर काफी जोर लगाया और जब मैंने अपने घर पर अंग वापस हटाए तो मैंने देखा कि खून निकल रहा है। मेहता ने साथ ही कहा कि पिछले 20 दिन से उन्हें चोट लगी थी और उनके लिए कृत्रिम अंग को हटाना और फिर दोबारा पहनना काफी मुश्किल था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए आदित्य ने लिखा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) को दिव्यांगों की खातिर फुल-बॉडी स्कैनर लगाए जाने के लिए लिखने के बावजूद कुछ भी नहीं किया गया है।

पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता से एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post