` पैसों की कुलेक्शन करके लौट रहे व्यापारी से लूटे 1.35 लाख
Latest News


पैसों की कुलेक्शन करके लौट रहे व्यापारी से लूटे 1.35 लाख

Looted 1.35 lakh from merchant returned after collecting money share via Whatsapp

पठानकोट, (जितेन्द्र) : शहर के निकटवर्ती नंगलभूर पुलिस चौकी से पचास मीटर की दूरी पर स्थित नेशनल हाइवे पर बीती रात्रि को पठानकोट से पैसों की कुलेक्शन कर कार में जालंधर लौट रहे व्यापारी से दो बाइक सवार युवक पैसे छीनकर फरार हो गये। युवकों ने पहले व्यापारी के साथ मारपीट की फिर उसके 1.35 लाख रूपए भी छीन लिए। व्यापारी ने इसकी जानकारी पठानकोट के व्यापारियों को दी तो पठानकोट से होलसेल रेडीमेड यूनियन के प्रधान मनमहेश बिल्ला व मनमोहन काला व व्यापार मंडल के प्रधान चाचा वेद प्रकाश साथियों सहित मौके पर पहुंचे। व्यापारी अमरेन्द्र सिंह पुत्र परमिन्द्र सिंह पठानकोट से अपने पैसों की कुलेक्शन कर गाड़ी पर ड्राइवर के साथ जालंधर लौट रहा था। अभी वह लोग नंगलभूर चैकी से कुछ ही दूरी पर स्थित फ्लाइओवर के पास पहुंचे तो दो बाइकों पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी को जबरी रोकने की कोशिश करते हुए कहा कि तुम लोग चिट्टा बेचते हो, उनकी गाड़ी की तलाशी लेनी है। अभी ड्राइवर ने उनसे बात करने के लिए गाड़ी रोकी ही थी कि लुटेरे युवक व्यापारी व उसके साथी पर टूट पड़े और उनसे मारपीट करने के बाद उनके पास मौजूद 1 लाख 35 हजार रूपये नकद, एक मोबाइल, गाड़ी के कागजात व एक चैक लेकर फरार हो गये। इस संबंध में नंगलभूर चौकी में सारे मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मौके पर पठानकोट के व्यापारियों ने कहा कि अपराधीक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस चैकी से मात्र कुछ ही दूरी पर उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मौके पर उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से लुटेरों को जल्दी पकडऩे की मांग की। एसएचओ सदर थाना ने कहा कि इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।

Looted 1.35 lakh from merchant returned after collecting money

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी