` पोर्क प्रोसेसिंग प्लांट के लिए हरसंभव मदद देगी पंजाब सरकार

पोर्क प्रोसेसिंग प्लांट के लिए हरसंभव मदद देगी पंजाब सरकार

PARKAS SINGH BADAL-CAREZWICK share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : ब्रिटेन आधारित विश्व स्तरीय कंपनी क्रेंजविक फूड्स कंपनी का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ब्रिटिश उच्चायुक्त डेविड लैलिओट के नेतृत्व में राज्य में अति आधुनिक पोर्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने पर वार्ता करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मिला। मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर शिष्टमंडल से विचार-विमर्श करते हुए बादल ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को अमल में लाने के लिए हर संभव सहायता एवं सहयोग मुहैया करवाएगी जोकि कृषि क्षेत्र में प्रोसेसिंग के क्षेत्र में एक मील पत्थर साबित होगा और कृषि विविधता को प्रोत्साहन देगा। मुख्यमंत्री ने क्षमता निर्माण के लिए राज्य के पशुपालन विभाग को मदद देने के लिए लैलिऔट को अपील की। बैठक के दौरान बताया गया कि सूअर के मास की खपत लगातार बढ़ती जा रही है और यह रूझान मध्यवर्ग में विशेष तौर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि विश्व स्तर का यह पोर्क प्रौसेसिंग प्लांट स्थापित होने से इसका सूअर पालकों को बड़े स्तर पर लाभ होने के अतिरिक्त लोगों को स्तरीय मीट भी मुहैया होगा। इससे पूर्व वफ्द ने इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव करन अवतार सिंह व इन्वेस्ट पंजाब ब्यूरो के सीईओ अनुरूद्ध तिवाड़ी के साथ भी राज्य की औद्योगिक नीति के विभिन्न पक्षों संबंधी विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव पशु पालन मनदीप सिंह संधू, सलाहकार पशु पालन डा. बी के उप्पल, निदेशक पशु पालन डा. एच एस संधा, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में ब्रिटिश हाई कमिश्न के एग्रीटेक सेक्टर के मुखी दिपांकर चक्रवर्ती व मुखी निर्यात एडवर्ड राइट उपस्थित थे।
PARKAS SINGH BADAL-CAREZWICK

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post