` पोलियों मुक्त मुहिम के तहत सिविल अस्पताल में वर्कशाप का आयोजन

पोलियों मुक्त मुहिम के तहत सिविल अस्पताल में वर्कशाप का आयोजन

Polio-free campaign workshop held at the Civil Hospital share via Whatsapp

75540 बच्चों को बूंदे पिलाने के लिए 523 बूथ बनाए गए:-सिविल सर्जन
जितेन्द्र शर्मा, पठानकोटः सिविल अस्पताल में पोलियों मुक्त मुहिम के तहत सिविल सर्जन डा नरेश कांसरा की अध्यक्षता में वर्कशाप का आयोजन किया गया। संबोधित करते सिविल सर्जन ने कहा कि 29 से 31 जनवरी तक चलाई जा रही मुहिम में 75540 बच्चों को पोलियों मुक्त बूंदे पिलाई जांएगी। जिसके तहत 523 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 495 फीडवैक बूथ, 17 ट्रांजिट तथा 11 मोबाइल टीमें कार्य करेंगी। इस मुहिम को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए 1992 कर्मचारी अपना सहयोग देंगे तथा 680885 जनसंख्या को कवर किया जाएगा। इस दौरान डब्ल्यूएचओ से विशेष रूप से आए रिषी शर्मा ने विभिन्न ब्लाकों से आए नोटड अधिकारियों, बीईई, एलएचवी तथा कोडल चेन होल्डरों को जानकारियां दीं। वर्कशाप में डीएचओ डा तरसेम ङ्क्षसह, एसएमओ डा भूपिन्द्र सिंह, डा रविन्द्र ठाकुर, बलविन्द्र कुमार, डा सुनीता शर्मा, डा संदीप, डा गोपाल राज, गुरिन्द्र कौर, अमनदीप सिंह, प्रिंया, रिंपी आदि भी शामिल थे।

Polio-free campaign workshop held at the Civil Hospital

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post