` पोलियो विरोधी मुहिम के तहत 28 जनवरी को निकाली जाएगी जागरूकता रैली

पोलियो विरोधी मुहिम के तहत 28 जनवरी को निकाली जाएगी जागरूकता रैली

Under the anti-polio awareness rally on January 28 will be removed share via Whatsapp

तीन दिनों तक चलेगी मुहिम, समाज सेवी संस्थाएं देगी सहयोग:-एसएमओ डा भूपिन्द्र सिंह
जितेन्द्र शर्मा, पठानकोटः पोलियो विरोधी मु्हिम को सफल बनाने हेतु आज सिविल अस्पताल में एसएमओ डा. भूपिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जानकारी देते हुए एसएमओ डा. भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि पठानकोट में 29 जनवरी को शहर में विभन्न 72 स्थानो पर समाज सेवी संगठनो की सहायता से कैंप लगाए जाएंगे और 30 जनवरी व 31 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीमें की ओर से डोर-टू-डोर जाकर बच्चो को पोलियों की बूंदे पिलाई जाएगी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 जनवरी को रामलीला ग्राउंड से पोलियो के खिलाफ जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य लक्ष्य देश को पोलियो मुक्त बनाना है। इस अवसर पर विजय पासी, बीडी शर्मा, करण मेहताब सिंह,  नरेन्द्र काला, बीआर गुप्ता, राकेश शर्मा, कुलवंत सिंह यूएसए, कृपाल सिंह, विधाधर महाजन, डा. संदीप, डा. राजविन्द्र कौर, डा. माधवी आदि उपस्थित  थे।

Under the anti-polio awareness rally on January 28 will be removed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post