` पोषण अभियान के अधीन लोगों को प्रेरित करने के लिए कई प्रोग्राम
Latest News


पोषण अभियान के अधीन लोगों को प्रेरित करने के लिए कई प्रोग्राम

• SLEW OF EVENTS ORGANIZED UNDER ‘POSHAN’ CAMPAIGN TO SENSITIZE PEOPLE share via Whatsapp

•    SLEW OF EVENTS ORGANIZED UNDER ‘POSHAN’ CAMPAIGN TO SENSITIZE PEOPLE

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जालंधर को स्वस्थ और रोग मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने आज लोगों को जागरूक करने के लिए पोषण अभियान के अधीन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। गाँव जमशेर खास, खांबरा, बस्ती पीर दद और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए ताकि लोगों के लिए स्वस्थ जीवन को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान एक एसा कार्यक्रम है, जिसका उदेश्य महिलाओं और बच्चों के पोषण के तौर पर बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए ताकि जिले को एनीमिया और कुपोषण मुक्त बनाया जा सके ।.इस अवसर पर गाँव निवासियों और स्वयंसेवकों ने इस अभियान को सफल बनाने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि जालंधर को स्वस्थ जिला बनाने के लिए हर जगह पर इस अभियान का प्रचार किया जाएगा। अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों ने कहा कि इस काम में पूरा समर्थन और सहयोग दिया जाएगा। प्रोग्राम के दौरान लोगों को बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई , साथ ही लोगों को साफ सफाई, स्वस्थ रहने के लिए अपने खाने की आदतों में आवश्यक बदलाव के बारे में भी बताया गया।

• SLEW OF EVENTS ORGANIZED UNDER ‘POSHAN’ CAMPAIGN TO SENSITIZE PEOPLE

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी