इंडिया न्यूज सेंटर, अहमदाबाद : आय घोषणा योजना के तहत 13860 करोड़ रुपये के काले धन (सारी नकदी) की घोषणा कर आयकर अधिकारियों तक को कथित तौर पर चकरा देने वाला अहमदाबाद के महेश शाह शनिवार को अचानक गुजराती टीवी के स्टूडियो में पहुंच गए। उन्होंने दावा किया कि यह पैसा उनका नहीं है और सभी बातों का खुलासा आयकर विभाग के समक्ष करेंगे। उनके दावे ने कई दिग्गजों की नींद उड़ा दी है। शाह ने तीस सितंबर को आय घोषणा योजना की समय सीमा समाप्त होने से मात्र पांच मिनट पहले आधी रात को अपने अजीबोगरीब रवैये से सबको हैरत में डाल दिया था। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह पैसा किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि कई लोगों का है। उन्होंने इसमें से किसी के अपराधी होने की बात से इंकार किया तथा इस बात से पूरी तरह इंकार नहीं किया कि यह पैसा राजनेताओं, अधिकारियों या व्यवसायियों का हो सकता है।