इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर गुरुवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी के गुरु दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुंचे। यहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने नई शिक्षा नीति के बारे में बात की। प्रकाश जावड़ेकर आईडीपीएल प्रांगण में सुबह हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु दयानंद सरस्वती के आश्रम गए। इस दौरान बातचीत के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नई शिक्षा नीति जल्द आने वाली है जिसका उद्देश्य केवल रोजगार परक शिक्षा देना नहीं है, बल्कि शिक्षा का उद्देश्य मानव का विकास करना है। ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर श्रीनगर पहुंचे।