` प्रकाश सिंह बादल की सभा में फिर हंगामा, मुर्दाबाद के लगे नारे

प्रकाश सिंह बादल की सभा में फिर हंगामा, मुर्दाबाद के लगे नारे

Parkash Singh Badal in a meeting of the commotion, the slogans Down share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुक्तसर: गांव सिख वाला में प्रकाश सिंह बादल की सभा में उस समय हंगामा हो गया जब अकाली नेता तजिंदर सिंह मिद्दु खेड़ा के खिलाफ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए। बता दें इससे पहले भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हंगामा हो चुका है। अकाली दल की सहयोगी पार्टी भाजपा के जिला श्री मुक्तसर साहिब के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा आने वाले चुनावों का जिला भर में बायकाट किया है। इस मामले संबंधी रूठे नेताओं व वर्करों को मनाने हेतु शुक्रवार को रखे एक समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व भाजपा के जिला महासचिव अंग्रेज सिंह उडांग और डी.एस.पी. रैंक के सुरक्षा अधिकारी से बहस हो गई। बात बढ़ती देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी व संबंधित डी.एस.पी. को सस्पैंड करने की मांग करने लगे। उधर, जब मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उक्त घटना का पता चला तो उन्होंने वापस लौटना उचित समझा।

Parkash Singh Badal in a meeting of the commotion, the slogans Down

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post