जितेंद्र, पठानकोट : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से पुल नंबर-5 सुजानपुर के पास नए केंद्र में संचालिका गीता बहन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कौंसिल उपप्रधान डा अविनाश डोगरा व पठानकोट संचालिका सत्या बहन विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस संबंधी जानकारी देते हुए बबीता बहन ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से यहां पर बनाए जाने वाले 51 फुट ऊंचे शिवलिंग के लिए भूमि पूजन किया गया व हवन करवाया गया। इस अवसर पर कमलेश, अनीता, मनोहर लाल व मुनी लाल उपस्थित थे।