इंडिया न्यूज सेंटर, कौशांबी। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ बवाल बुधवार को भी जारी रहा। समुदाय विशेष के लोगों ने कई इलाकों में स्थापित प्रतिमाओं को विसर्जित किए जाने के दौरान रोड़ा डाला। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामला शांत कराया, लेकिन बुधवार को ताजिया का जुलूस न निकलने देने के लिए पत्थर रख दिया गया। पुलिस ने फिर लाठीचार्ज कर दिया तो दूसरी ओर से भी ईंट-पत्थर चलने लगे। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसपी भी घायल हो गए। फिलहाल, डीएम और एसपी समेत कई थानों की फोर्स पीएसी के साथ मौजूद है।