` प्रत्येक वर्ष करवाया जाएगा पंजाब राज्य युवा मेलाःराणा सोढी
Latest News


प्रत्येक वर्ष करवाया जाएगा पंजाब राज्य युवा मेलाःराणा सोढी

Punjab State Youth Festival to be held every year: Rana Sodhi share via Whatsapp

Punjab State Youth Festival to be held every year: Rana Sodhi
 
·        Releases coffee table book of festival, Honours personalities contributing towards success of festival

·        New sports techniques & subjects to be taught at Sports University, Patiala

·        Total prize money of Rs. 21 Crore distributed to players

·        Three percent jobs reserved for players


मेले सम्बन्धी कॉफी टेबल बुक रिलीज़

मेले को सफल बनाने वाले मुलाजि़म और विभिन्न शख्सियतों का सम्मान


पटियाला की खेल यूनिवर्सिटी में नयी खेल तकनीकें और विषय पढ़ाए जाएंगे

खिलाडिय़ों को अब तक 25 करोड़ रुपए की इनामी राशि बाँटी


खिलाडिय़ों के लिए 3 प्रतिशत नौकरियाँ आरक्षित की

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ :
पंजाब के खेल, युवा सेवाएं और एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा है कि पंजाब राज्य युवा मेले को सालाना समारोह बनाया जाएगा। इसमें प्रत्येक वर्ष न सिर्फ अन्य गतिविधियां शामिल होंगी, बल्कि अधिक से अधिक नौजवानों को साथ जोड़ा जाएगा। यहाँ पंजाब भवन सैक्टर-3 में आज पंजाब राज्य युवा मेले सम्बन्धी ‘कॉफी टेबल बुक’ रिलीज़ करने के मौके पर राणा गुरमीत सिंह सोढी ने बताया कि यह मेला सफलता के नये मानक स्थापित कर गया। मेले में 23 हज़ार के करीब नौजवान शामिल हुए, जो गाँवों और क्लबों से सम्बन्धित थे। खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों संबंधी बताते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने 3 प्रतिशत सीटें खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित रखी गई हैं जिससे खिलाडिय़ों को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े। खेल मंत्री ने बताया कि पटियाला में स्थापित की जा रही महाराजा भुपिन्दर सिंह अंतरराष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है, जिसमें कक्षाएं शुरू हो गई हैं, जब कि यूनिवर्सिटी के लिए 100 एकड़ ज़मीन खऱीदी गई है। उन्होंने बताया कि यह यूनिवर्सिटी जहाँ नवीनता की मिसाल होगी, वहीं इसमें स्पोर्टस साइंस, साईकोलॉजी, स्पोर्टस इंडस्ट्रीज, स्पोर्टस बिजऩेस मैनेजमेंट जैसे विषयों की पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने इस यूनिवर्सिटी में नये विषय और नया बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए इंग्लैंड की लोफरबोरो यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। अब उन तकनीकों को इस यूनिवर्सिटी में भी अपनाया जाएगा। राणा सोढी ने कहा कि आज के दौर में खेल के साथ कई अन्य विषय जुड़ गए हैं, जिनमें खिलाडिय़ों का मनोवैज्ञानिक तौर पर प्रशिक्षण सबसे अहम है क्योंकि इसके बिना खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने सामथ्र्य के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकते। खेल के साथ ही नौजवानों की शक्ति को सही दिशा में लगाया जा सकता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब और देश का नाम चमकाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब के खिलाडिय़ों को उत्साहित करने के लिए अब तक 21 करोड़ रुपए के कैश अवॉर्ड बाँटे जा चुके हैं, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। इस मौके पर उन्होंने खेल विभाग, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मेहनती मुलाजि़मों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली शख्सियतों का सम्मान किया। इस मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम संधू, खेल विभाग के डायरैक्टर संजय पोपली, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आर.एस. बावा, खेल विभाग के डिप्टी डायरैक्टर करतार सिंह, डिप्टी डायरैक्टर कमलजीत सिंह सिद्धू और सहायक डायरैक्टर चरनजीत सिंह उपस्थित थे।

Punjab State Youth Festival to be held every year: Rana Sodhi

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी