` प्रदेश में दो दिन बाद जोरदार वर्षा के आसार
Latest News


प्रदेश में दो दिन बाद जोरदार वर्षा के आसार

weather share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । सावन की विदाई के साथ ही उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार भी कुछ मंद पड़ी है। मौसम विभाग की मानें तो दो दिन बदरा अपेक्षाकृत शांत रहेंगे, लेकिन 21 अगस्त से सूबे में फिर जोरदार बारिश की संभावना है। इस बीच गुरुवार को मौसम ने साथ दिया तो चार दिन से बंद बदरीनाथ राजमार्ग खोल दिया गया, जबकि गंगोत्री राजमार्ग दो दिन बाद खुल पाया। अलबत्ता, केदारनाथ राजमार्ग अभी बंद है। वहीं, चट्टान खिसककर सड़क पर आने से बाधित काठगोदाम-नैनीताल हाईवे 21 घंटे बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। वहीं, राज्य के पर्वतीय इलाकों में 141 मार्ग भूस्खलन के चलते बाधित हैं, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में आफत का सबब बनी बारिश से सावन माह के आखिरी दिन गुरुवार को कुछ राहत रही। बदरा छिटपुट रूप से कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश तक सिमटे रहे। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन भी बारिश के लिहाज से राहत रहेगी। ऐसा द्रोणी (लो प्रेशर लाइन) के शिफ्ट होने की वजह से हुआ है। अलबत्ता, नमी ठीकठाक बनी हुई है। ऐसे में कुछेक स्थानों पर हीटिंग होने पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि द्रोणी का रुख उत्तराखंड की तरफ होने और पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 से 23 अगस्त तक राज्य में जोरदार वर्षा के आसार बन रहे हैं। स्थितियां अनुकूल रहीं तो इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की भी संभावना है। इस बीच गुरुवार को मौसम के साथ देने पर विभिन्न स्थानों पर बाधित मार्गों को खोलने में मदद मिली। लामबगड़ के पास चार दिन से अवरुद्ध बदरीनाथ राजमार्ग गुरुवार को खोल दिया गया, जबकि गंगोत्री राजमार्ग दो दिन बाद खुला। अलबत्ता, केदारनाथ राजमार्ग अभी भी गौरीकुंड व सोनप्रयाग के बीच मुनकटिया के अलावा डौलिया देवी मंदिर के पास बंद चल रहा है। वहीं, कुमाऊं मंडल में बुधवार तड़के चट्टान खिसक कर सड़क आने से बंद काठगोदाम-नैनीताल हाईवे 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया गया।
weather

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी