` प्रदेश के पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मेलों से मिला सीधा लाभ: तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी

प्रदेश के पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मेलों से मिला सीधा लाभ: तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी

Punjab Govt. also provides Thousands of Public Sector jobs, Now Punjab became leading state to provide job opportunities of the country: TEM Channi share via Whatsapp

Punjab Govt. also provides Thousands of Public Sector jobs, Now Punjab became leading state to provide job opportunities of the country: TEM Channi

Minister Channi Inaugurated 4th State Level Job Fair at IKGPTU


IKGPTU is ready to take more initiatives under the umbrella of State Government: VC Prof.(Dr.) Ajay Kumar Sharma

राज्य में हजारों  सरकारी नौकरियां भी प्रदान की गईं, रोजगार सृजन में पंजाब देश का प्रमुख राज्य बनने को अग्रसर: चरणजीत सिंह चन्नी

चौथे राज्य स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन करने आई.के.जी पी.टी.यू पहुंचे कैबिनेट मंत्री चन्नी

तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए विश्वविद्यालय पंजाब सरकार के साथ बहुराष्ट्रीय और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ले रहा बड़े फैसले: कुलपति डॉ (प्रो) अजय कुमार शर्मा

इंडिया न्यूज सेंटर,कपूरथला/जालंधर:
घर-घर रोजगार के अपने वायदे पर पंजाब सरकार पूरी तरह खरी उतरी है। यह आंकड़ा गर्व करने वाला है कि अब तक 5,35,000 नौकरियों के अवसर पंजाब की युवा पीढ़ी को सरकारी जॉब मेलों के तहत दी जा चुकी हैं! महत्वपूर्ण बात यह भी है कि सरकारी नौकरियां भी युवा पीढ़ी को दी गई हैं। यही नहीं युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने को सरकार ने तकनीकी शिक्षा में स्किल डेवलपमेंट पर भी भरी निवेश किया है! तकनीकी शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अब तक 630 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर हुआ है। ये कहना है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का! मंत्री चन्नी बुधवार को आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित चौथे राज्य स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन कर रहे थे। वे इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस चरण में घर-घर रोजगार योजना के तहत 10 स्थानों पर कुल 75 मेगा जॉब फेयर लगाने जा रही है। जिसमें लाखों जॉब अवसर युवा पीढ़ी को ऑफर की जायेंगीं। मंत्री चन्नी ने बताया कि टाटा  टेक्नोलॉजीस के सहयोग से आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर इनोवेशन की स्थापना की गई है, जिसका हब यूनिट सुल्तानपुर लोधी में स्थापित किया गया है! उन्होनें बताया कि इसका मूल कार्य पूरा हो चुका है और बहु-करोड़ की इस परियोजना को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म समारोह को समर्पित किया गया है। मंत्री द्वारा बताया गया कि बटाला एवं चमकौर साहिब में भी बहु-करोड़ की परियोजना जल्द ही मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ मिलकर शुरू की जाएगी। उन्होंने इस परियोजना के तहत विश्वविद्यालय में टाटा कंपनी द्वारा भेजीं गईं मशीनों का भी सर्वेक्षण किया और परियोजना के तहत स्थापित कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया। इस बीच वे  आवेदकों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी मिले।कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर प्रो. (डॉ) अजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस जॉब फेयर में 52 कम्पनीज ने भाग लिया है। इन कंपनियों कि तरफ से कुल 2500 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। कुलपति प्रो (डॉ) शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में पंजाब सरकार के सहयोग से टाटा कंपनी से मिलकर स्थापित किये जा रहे प्रोजेक्ट्स भविष्य में विश्वविद्यालय और छात्रों के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन आर.आई.सी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि मंत्री चन्नी, पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और विशेष रूप से नौकरियों के अवसरों के साथ पहुंचीं कंपनियों एवं छात्रों के नाम धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. सुखबीर सिंह अहलूवालिया, निदेशक अकादमिक डॉ. बलकार सिंह, संयुक्त रजिस्ट्रार, डॉ. आर.पी.एस बेदी, प्रभारी कुलपति सचिवालय डॉ. परमजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी अवतार सिंह भुल्लर, जिला रोजगार अधिकारी भी उपस्थित रहीं।

Punjab Govt. also provides Thousands of Public Sector jobs, Now Punjab became leading state to provide job opportunities of the country: TEM Channi

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post