` प्रधानमंत्री मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन
Latest News


प्रधानमंत्री मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन

Prime Minister Modi inaugurated Hyderabad metro share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद में मेट्रो रेल का उद्घाटन कर दिया है । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया का ध्यान हैदराबाद पर है। आज हैदराबाद में बेहद प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें दुनिया भर से उद्योगपति हिस्सा लेंगे। पीएम ने कहा कि दक्षिण भारत के इस हिस्से में भाजपा को सरकार में रहने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।पीएम ने कहा कि हालांकि इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करते रहते हैं और लोगों के साथ खड़े रहते हैं। हमें अपने कार्यकर्ताओं के इस परिवार पर गर्व है। मोदी ने कहा कि हम संघीय ढांचे में विश्वास रखते हैं। जिन राज्यों में हम सत्ता में नहीं हैं, उन राज्यों के साथ भेदभाव होने का सवाल ही नहीं उठता। पीएम ने कहा कि हम पूरे देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। नागोल और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री ने मियापुर स्टेशन पर की। इस मार्ग में 24 स्टेशन होंगे। हैदराबाद में मेट्रो का वाणिज्यिक परिचालन कल से शुरू होगा।उद्घाटन यात्रा के दौरान मोदी और तेलगांना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो से जाएंगे और वापस आएंगे। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए समय को सुबह साढ़े पांच बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने इसे सबसे नवीन परियोजना और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना बताया है। राव ने बताया कि सभी ट्रेनो में शुरुआत में तीन डिब्बे (कोच) होंगे और प्रत्येक डिब्बे में 330 लोग यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों की संख्या के मद्देनजर डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर छह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) मेट्रो के लिए फीडर सेवाएं भी शुरू करेगा। मेट्रो रेल यात्रियों के लिए शनिवार को स्मार्ट कार्ड की पेशकश की गई। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मेट्रो के दूसरे चरण के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। समूची परियोजना के पूरे होने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक साल के भीतर हो जाना चाहिए। मियापुर-नगोले मार्ग पर निजी एजेंसियों के 546 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। प्रत्येक पाली में वे हर एक स्टेशन पर तीन पुलिस अधिकारियों के तहत काम करेंगे। राव ने बताया कि पीएम जीईसी में शिरकत करने के लिए हवाई मार्ग से हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) जाएंगे।

Prime Minister Modi inaugurated Hyderabad metro

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी