` प्रधानमंत्री की जनता से अपील, शहर छोड़कर गांव की तरफ न भागें, जहां हैं वहीं रहे
Latest News


प्रधानमंत्री की जनता से अपील, शहर छोड़कर गांव की तरफ न भागें, जहां हैं वहीं रहे

Prime Minister's appeal to the public, do not leave the city and run towards the village. share via Whatsapp

Prime Minister's appeal to the public, do not leave the city and run towards the village.



नेशनल न्यूज डेस्कः
देशवासियों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना के डर से शहर छोड़कर गांवों की तरफ न जाएं। रविवार को देशभर में होने वाले जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट किया। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच अधिकतर शहर लॉकडाउन की कगार पर पहुंच गए हैं। इस वजह से बहुत से लोगों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। इसके अलावा लोग डर की वजह से भी शहरों को छोड़कर गांवों की तरफ भाग रहे हैं। आम लोगों में घबराहट न हो, इसलिए प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।

Prime Minister's appeal to the public, do not leave the city and run towards the village.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी