` प्रधानमंत्री मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन

PM Modi inaugurated Vibrant Gujarat conference share via Whatsapp

PM Modi inaugurated Vibrant Gujarat conference

नेशनल न्यूज डेस्कः
भारत पूरी दुनिया के लिए आकर्षक अवसरों का देश बनता जा रहा है। गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नौवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्राध्यक्ष और तीस हजार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया हैं। वाइब्रेंट गुजरात में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के साथ व्यापार करना एक महान अवसर है। भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और अर्थव्यवस्था के तमाम पैमानों पर भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए याद दिलाया कि आज भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 प्रतिशत है, जो 1991 के बाद किसी भी भारतीय सरकार की सबसे तेज वृद्धि दर है और मुद्रा स्फिति की औसत दर 4.6 फीसदी है, जो 1991 के बाद किसी भी सरकार के मुकाबले सबसे कम है। शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में पीएम मोदी ने जब वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन किया तो उद्योग जगत के प्रतिनिधियों समेत 30 हजार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि देश के विकास की कहानी को देखने और सुनने के लिए मौजूद थे। पीएम ने इस मौके पर बताया कि कैसे उनकी सरकार देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री ने दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश का न्योता देते हुए कहा कि भारत के साथ व्यापार करना एक महान अवसर है। पीएम ने बताया कि कैसे उनकी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़े संरचनात्मक सुधार किए हैं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी सुविधाएं बेहतर हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस समय व्यापार की स्थिति निवेशकों के अनुकूल है और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अर्थव्यवस्था में किए गए सुधारों में विश्वास जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल में भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लंबी छलांग लगाई है और आने वाले सालों में भारत को 50वें स्थान तक लाने की कोशिश है। पीएम ने कहा कि सरकार सुधारों और नियमों को सरल बनाने की प्रक्रिया जारी रखेगी। पीएम ने कहा कि पिछले चार साल के दौरान देश की औसत सालाना जीडीपी वृद्धि 7.3 प्रतिशत रही है, जो 1991 के बाद से सर्वाधिक है।उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने और कई करों को एक साथ मिलाकर प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार 'सुधार, प्रदर्शन, बदलाव और बेहतर प्रदर्शन' के मंत्र पर काम करते हुए 'न्यूनतम सरकार - अधिकतम शासन' का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार 'न्यू इंडिया' बनाने में मदद के लिए सड़क, बंदरगाह, रेलवे, हवाई अड्डे, दूरसंचार, डिजिटल नेटवर्क और ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक निवेश के लिए उत्सुक है।
गौरतलब है कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन की अवधारणा नरेंद्र मोदी ने 2003 में की थी। उस समय वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। इसके पीछे उनका लक्ष्य राज्य को देश का प्रमुख निवेश गंतव्य बनाना था। 2003 से ही वाइब्रेंट गुजरात समिट ने एक उत्‍प्रेरक की भूमिका निभाई है और इसकी बदौलत कई अन्‍य राज्‍य भी अपने यहां व्‍यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से इस तरह के शिखर सम्‍मेलनों के आयोजन के लिए प्रेरित हुए हैं।

PM Modi inaugurated Vibrant Gujarat conference

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post