` प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत गुरु अमरदास नगर में हुई सिलाई परीक्षा

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत गुरु अमरदास नगर में हुई सिलाई परीक्षा

Prime Minister Skill Development Scheme Guru Amar Das was in town sewing test share via Whatsapp

 सुमेश शर्मा,जालंधरः प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत न्यू गुरु अमरदास नगर में चल रहे पी. एस.इंटप्राईजिज सेंटर में आज सिलाई की परीक्षा हुई ।जिसमें 30 युवक और युवतियो ने हिस्सा लिया है। जिन्होंने पिछले  दिनों में सिलाई की ट्रेनिंग ली थी। जिसमें उन्हें चमड़े की जैकेट ,बैग,दस्ताने आदि बनाने के बारे में सिखाया गया था। यह कोर्स 240 घण्टे का था,  जिसे पूरा करने के बाद परीक्षा का प्रावधान है, इसे पास करने के बाद  विद्यार्धी को प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना  की तरफ से एक प्रमाण पत्र दिया जाता था। इसके  साथ ही उन्हें 1450 रुपये का सहायता राशि भी दी जाती है। इसके अलावा हेयर स्टाइलिंग कोर्स और मैनीक्योर ,पेडीक्योर की ट्रेनिंग का भी कोर्स उपलब्ध है। मैनीक्योर ,पेडीक्योर कोर्स की ट्रेनिंग 290 घण्टे और हेयर स्टाइलिंग का कोर्स 340 घण्टे का होता है। जिसे  कोई भी बिलकुल मुफ्त कर सकता है।  इसके द्वारा  देश के युवाओ को रोजगार के अच्छे मौके मिलेंगे ! और वह अपनी निपुणता के अनुसार अपने स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगे सिलाई सेंटर के ट्रैंनर धीरज शर्मा और वरिंदर कौर ने बताया  कि सब युवक और युवतियो ने अपने पूरे मन और लगन के साथ ट्रेनिंग ली है और परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। वह कामना करती है कि सभी उत्तीर्ण छात्रों का जीवन सुखमय हो यही हमारी प्रभु से कामना है।

Prime Minister Skill Development Scheme Guru Amar Das was in town sewing test

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post