इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: स्वच्छता सप्ताह के आठवें दिन स्वच्छ समर्पण (स्वच्छ समर्पण) के रूप में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत रेल कर्मियों व जन साधारण को स्वच्छता के प्रति समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया। रेलवे स्टेशनों पर प्रभात फेरी तथा स्वच्छता जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त जानकारी फिरोजपुर मंडल के रेल प्रबंधक अनुज प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन व उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों के कई रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक करवाए गए। एंटी-लिटरिंग अभियान के दौरान दोषी पाए गए 534 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में 66,870 रुपये वसूल किए गए। उत्तर रेलवे के सभी पाँचों मण्डलों के सभी मंडल रेल प्रबन्धकों तथा महाप्रबन्धक ने विभिन्न जगहों पर उपयुक्त स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता मानक अपनाकर, रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई पर सेमिनार आयोजित किए गए। स्वच्छता के संबंध में यात्रियों से वार्तालाप कर उनकी प्रतिक्रिया जानी गई। स्वच्छता की थीम पर पेंटिंग तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूलों में किया गया। 25 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में हर दिन को स्वच्छ स्टेशन (क्लीन स्टेशन ), स्वच्छ रेलगाड़ी (क्लीन ट्रेन), स्वच्छ नीर (क्लीन वाटर), स्वच्छ परिसर (क्लीन परिसर), स्वच्छ सहयोग (क्लीन पार्टिसिपेशन), स्वच्छ संवाद (क्लीन डायलॉग), स्वच्छ समर्पण (सफाई सुनिश्चित करने के लिए समर्पण) व स्वच्छ आहार (क्लीन फूड) जैसे नामों से चलाया गया।