` प्रशासन ने बाढ प्रभावित गाँवों में पीने वाले पानी की सप्लाई पर दिया विशेष ध्यान

प्रशासन ने बाढ प्रभावित गाँवों में पीने वाले पानी की सप्लाई पर दिया विशेष ध्यान

MASSIVE EFFORTS ON FOR RESTORING NORMALCY IN MAROONED VILLAGE, ONE WATER SUPPLY SCHEME RESTORED share via Whatsapp

MASSIVE EFFORTS ON FOR RESTORING NORMALCY IN MAROONED VILLAGE, ONE WATER SUPPLY SCHEME RESTORED

·        ADMINISTRATION DUTY-BOUND TO ENSURE SUPPLY OF POTABLE DRINKING WATER TO FLOOD AFFECTED VILLAGES

गाँव मानक में पानी की सप्लाई शुरू, बाढ  प्रभावित तीन गाँवों को मिलेगा पानी

इंडिया न्यूज सेंटर,लोहियां,जालंधरः
बाढ से बुरी तरह प्रभावित गाँवों में ज़िंदगी को दोबारा ठीक करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों से तीन गाँवों के लिए पीने वाले साफ़ पानी की सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई है। जिलाधीश वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि बाढ वाले इलाकों में  पीने वाले पानी बहुत परेशानी है जिसके लिए पानी की सप्लाई को शुरू करने के लिए विशेष यत्न किये जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि जल सप्लाई विभाग ने गाँव मानक में पीने वाले पानी की स्पलाई शुरू की गई ,जिससे मानक, साबूवाल और कड़ा राम सिंह में पीने वाला पानी उपलब्ध करवाया गया है । उन्होनें बताया कि बाढ के पानी में बुरी तरह घिरे गाँवों गिदड़पिंड, यूशफपुर दारेवाल और कंग खुरद में टैंकरों से पीने वाला पानी पहुँचाया जा रहा है। उन्होनें यह भी बताया कि गाँव महराज वाला, गाँव कंग खुरद, कंग कलाँ, मंडी चोहलियां, नसीरपुर, मंडाला, यूसफपुर दारेवाल और गिदड़पिंडी में जल स्पलाई शुरू करने के लिए विभाग की तरफ से दिन रात काम किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बाढ  प्रभावित गाँवों में पीने वाले पानी की स्पलाई बहुत जल्द शुरू कर दी जायेगी। उन्होनें यह भी कहा कि जिन गाँवों में सड़क के रास्ते पहुँच संभव नहीं है, वहां नांवो के द्वारा पीने वाला पानी दिया जा रहा है जिस के अंतर्गत अब तक 20000 लीटर ज़्यादा पानी सप्लाई की जा चुकी है । उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन लोगों को राहत सामग्री, दवाएँ, पीने वाला पानी,पशुओं के लिए चारा आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है।

MASSIVE EFFORTS ON FOR RESTORING NORMALCY IN MAROONED VILLAGE, ONE WATER SUPPLY SCHEME RESTORED

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post