इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: भारत पाकिस्तान के कड़वाहट भरे संबंधों का असर फिल्म इंडस्ट्री पर खुलकर देखने को मिल रहा है। प्राची देसाइ ने भारत पाकिस्तान संबंधों को देखते हुए पाकिस्तानी ब्यूटी ब्रांड के कमर्शियल विज्ञापन को ठुकरा दिया है। एक बयान में प्राची ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रचार संबंधी डील से अपना नाम वापस ले लिया है। मुझे लगता है ये सही समय नहीं है। प्राची के एक करीबी ने बताया कि प्राची को एक पाकिस्तानी ब्यूटी ब्रांड की तरफ से एप्रोच किया गया था सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस ने वर्तमान भारत पाक विवाद को ध्यान में रखते हुए इस समझौते से हाथ खींच लिए। उन्हें लगा इस समय इस तरह के किसी समझौते का हिस्सा बनना ठीक नहीं रहेगा।