इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: प्रियंका चोपड़ा को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल एम्बेसेडर बनाया गया है। वो दुनिया भर में बच्चों से जुड़ी समस्याओं पर काम करेंगी। जाने माने फुटबॉलर डेविड बेकहम और ब्रिटिश अभिनेत्री मिली बॉबी ने सोमवार रात समारोह में इसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रियंका ने पूरी दुनिया से अपील की है कि आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के अब कुछ ठोस करने का वक्त आ गया है इसलिए सबको मिल कर विश्व में अलग अलग तरह की पीड़ा से जूझ रहे बच्चों के लिए काम करना होगा। इस मौके पर प्रियंका कहा कि बच्चों की आजादी के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं। आजादी सोचने की और खुल कर जीने की। प्रियंका ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि दुनिया भर के बच्चे हिंसा , शोषण और उत्पीडऩ के शिकार हो रहे हैं। इस इवेंट के बाद प्रियंका चोपड़ा ने ट्विट किया है कि बीलिव नहीं होता कि 10 सालों तक यूनिसेफ ग्लोबल गुडविल एम्बेसेडर के रूप में सर्व करने का मौका मिला। दूसरे ट्विट में देसी गर्ल ने डेविड बेक्हम और मिली ब्राउन को थैंक्स कहा। यूनिसेफ के ग्रुप के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा है कि ऐसे लोगों से मिलना अच्छा लगता है जो ह्यूमेनिटी के लिए काम करते हो।