` प्रीति राठी तेजाब कांड के दोषी को सजा ए मौत

प्रीति राठी तेजाब कांड के दोषी को सजा ए मौत

TAJAB KAAND-PREETI share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली : मुंबई के चर्चित प्रीति राठी तेजाब कांड में गुरुवार को मुंबई सेशंस कोर्ट ने फैसला सुना दिया। मुंबई सेशंस कोर्ट ने अंकुर पंवार को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई। दोषी अंकुर के खिलाफ अदालत में जो आरोप पत्र दायर किया गया उसमें बताया गया कि अंकुर को लगता था कि अगर वह प्रीति पर तेजाब फेंक देगा तो उसे कोई नौकरी नहीं मिलेगी। नौकरी नहीं मिलेगी तो फिर कोई भी प्रीति की तारीफ नहीं करेगा। प्रीति जब नौकरी ज्वाइन करने दिल्ली से मुंबई जा रही थी तभी अंकुर भी उसकी ट्रेन में सवार हो गया। प्रीति जब बांद्रा स्टेशन पर उतरी तो अंकुर पंवार ने पीछे से उसके कंधे हाथ रखा, और जैसे ही वह पलटी उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर भाग गया। घटना के एक माह बाद प्रीति की मौत हो गई। जांच के कुछ ही दिनों में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा से अंकुर पंवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह बात सामने आई कि प्रीति राठी के नेवी के अस्पताल में नौकरी लगने से आरोपी अंकुर पंवार को काफी ज्यादा जलन हो रही थी।
TAJAB KAAND-PREETI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post