` प्लाट व मकान लेने से पहले जांच ले कही आप अवैध कालोनी मकान तो नही ले रहे है

प्लाट व मकान लेने से पहले जांच ले कही आप अवैध कालोनी मकान तो नही ले रहे है

Before buying plots and houses, Must check that you are not taking house in illegal colony share via Whatsapp

Before buying  plots and houses, Must check that  you are not taking house in illegal colony

निगम ने जारी कर दी 358 अवैध कालोनियाों की लिस्ट


पूर्व विधायकों के घर भी अवैध कालोनी में

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः नगर निगम ने शहर की 358 अवैध कॉलोनियों की सूची जारी कर दी है। इन अवैध कालोनियों में तहसील में जमीन की रजिस्ट्री भी बंद हो गई है। जिससे इन कालोनियों में प्लाट या मकान भूलकर भी न खरीदें। नहीं तो आपकी जिंदगी भर की पूंजी यहां फंस सकती है। सरकार ने अवैध कालोनियों के प्लाट और मकान की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। क्योंकि इनके कालोनाइजरों ने अफसरों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है। नगर निगम द्वारा जारी लिस्ट में कई पुरानी कालोनियां भी हैं। जिसमें ग्रैटर कैलाश और विंडसर पार्क भी शामिल हैं। यहां पूर्व विधायक केडी भंडारी और राजकुमार गुप्ता का भी घर है। यही नहीं कई साल पुरानी बूटा मंडी को भी अवैध कालोनी में शामिल किया गया है।
ये हैं अवैध कालोनियां
बाबा बालक नाथ कॉलोनी, सग्गर कॉलोनी, अमनदीप एवेन्यू, अमरीक विहार, अंगद नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, गुरु अमर दास नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, न्यू ग्रीन पार्क, रामनगर, वीनस वैली, गुलमर्ग नंबर, माता संत कौर नगर, संत विहार, टैगोर एवेन्यू, बसंत कुंज, चक जिंदा, सीएस तूर एंक्लेव , गुरु ईश्वर एवेन्यू, गुरु रामदास एक्सटेंशन, गुरु रामदास नगर, मास्टर कॉलोनी, नवनिर्माण कोऑपरेटिव सोसाइटी, नवज्योति कोऑपरेटिव सोसाइटी।
तूर एंक्लेव अवैध है
न्यू सराभा नगर, सराभा नगर, त्रिलोक एवेन्यू, तूर एन्क्लेव, अमन नगर, अमर गार्डन, अंबिका कॉलोनी, अमृत विहार, अशोक विहार कॉलोनी, बाबा मोहन दास नगर, पंचशील नगर, भगत सिंह कॉलोनी, कनाल इंडस्ट्रियल कांप्लेक्स, पवन पार्क, गोविंद नगर, गुज्जापीर रोड कॉलोनी, हरगोविंद नगर, जेएमसी कॉलोनी, कैलाश नगर, कालिया कॉलोनी, कालिया कॉलोनी फेस 2, कॉलोनी फेस 3, न्यू बचिंत नगर, न्यू गोविंद नगर, हरगोविंद नगर, कैलाश नगर, परशुराम नगर, पंजाबी बाग, रामबाग कॉलोनी।
गुलमर्ग कालोनी भी अवैध
रमणीक एवेन्यू, संजय गांधी नगर, संजय विहार, सराभा नगर, श्याम नगर, शशि नगर, सुंदर नगर, स्वर्ण पार्क, बाबा दीप सिंह नगर, बीडीए एन्क्लेव, धोगड़ी रोड, गुलमर्ग एवेन्यू, गुलमर्ग एक्सटेंशन, मुबारकपुर, न्यू हरदयाल नगर, स्टार पेराडाइस, विकासपुरी, कोटला, शेखे, पृथ्वी नगर, रॉयल फार्म, अजीत नगर, विकास कॉलोनी, अमृत नगर, अर्जुन सिंह नगर, बलदेव नगर, बशीरपुरा, गांधी नगर, गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन, हरदीप नगर, जैमल नगर, कमल विहार, न्यू कमल विहार, न्यू उपकार नगर, विवेक नगर, प्रेम नगर, संतोषी नगर।
बसंत हिल में मत खरीदें प्लाट
ठाकुर सिंह कॉलोनी, उपकार नगर, विनय नगर, सन शाइन इन्क्लेव, एबी शालीमार, बसंत हिल एक्सटेंशन, न्यू करोलबाग इन्क्लेव, मान सिंह नगर, करोल बाग, रामदास बिहार, मोती बाग, न्यू कॉलोनी, न्यू पटेल नगर, प्रीत इन्क्लेव, यू डिफेंस कॉलोनी, जॉन कालोनी, न्यू डिफेंस कॉलोनी, न्यू गणेश नगर, सैनिक विहार, शालीमार गार्डन,अकाल हाउस कॉलोनी, चंचल नगर, वसंत विहार, सिद्धू स्टेट, सन्नी एन्क्लेव, सनी प्राइम, गोल्डन कालोनी, मेहर एंक्लेव, आर्मी एंक्लेव, बाबा मक्खन शाह लुबाना नगर, बाबा मक्खन शाह लुबाना एक्सटेंशन। बैंक एन्क्लेव, बैंक कालोनी, बसंत एवेन्यू, वसंत विहार, बांबे नगर, चाणक्य विहार, सीमा नगर, डीसी नगर, दशमेश एवेन्यू, डीडी एंक्लेव फेस वन, एकता विहार, इंजीनियरिंग एन्क्लेव, फ्रेंड्स  एन्क्लेव, न्यू गार्डन कॉलोनी, गिल कॉलोनी, गिल कॉलोनी एक्सटेंशन, ग्रीन गार्डन एवेन्यू, न्यू ग्रीन मॉडल टाउन, ग्रीन गुड एवेन्यू, गुरजेपाल नगर, गुरमीत नगर, गुरु गोविंद सिंह नगर, गुरु नगर, गुरु नानक एक्सटेंशन, इंदिरा पार्क, ईश्वर पुरी कॉलोनी, ईश्वर एवेन्यू, कलगीधर एवेन्यू, करोल बाग, केशव नगर, किंग कॉलोनी, लुभाना नगर, चौहान नगर, मान नगर, न्यू गुरु तेग बहादुर नगर, न्यू गार्डन कॉलोनी, न्यू ग्रीन मॉडल टाउन, न्यू गुरु तेग बहादुर नगर।न्यू विष्णुपुरी, न्यू कलगीधर एवेन्यू, न्यू लाइट कॉलोनी, ऑफिसर एंकलेव, प्रिंस प्लाजा, रामेश्वर कॉलोनी, रंजीत एंक्लेव, रविंदर नगर, रेड रोज़ कॉलोनी, एसएएस नगर, सतनाम नगर, शिव विहार, सुदामा विहार, न्यू कॉलोनी, वसंत एवेन्यू, विजय कॉलोनी, विवेक विहार, वाइट डायमंड, अरोड़ा कॉलोनी, भगत सिंह नगर, चंदन नगर, दशमेश नगर, डीडी एन्क्लेव फेस 2। देव नगर, ईस्ट एंकलेव, गीता कॉलोनी, ग्रीन एवेन्यू, ग्रीन एवेन्यू ईश्वर कॉलोनी, ईश्वर नगर, मेजर सिंह नगर तिलक नगर, न्यू दशमेश नगर, न्यू गीता कॉलोनी, न्यू करतार नगर, न्यू मॉडल हाउस, न्यू विजय नगर, दशमेश नगर, ओल्ड राजपूत कॉलोनी, साईं कॉलोनी, सिद्धार्थनगर, सुखमणि एंकलेव, अशोकनगर, न्यू अशोक नगर, विंडसर पार्क, गौतम नगर, बाबा काहन दास नगर।
चोपड़ा कालोनी भी अवैध
बाबू लाभ सिंह नगर, गौतम नगर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, जैन कॉलोनी, कबीर विहार, मधुबन कॉलोनी, न्यू गौतम नगर, न्यू रतन नगर, रतन नगर, श्री बाबू लाभ सिंह नगर, नागरा गांव, शिवनगर, गुरु अर्जुन नगर, मोहल्ला कोट, स्वामी बाग, अनूप नगर, बद्री कॉलोनी, बाजवा कॉलोनी, बेगमपुरा, दिलबाग नगर, दिलबाग नगर एक्सटेंशन। गगन विहार, गुरु राम दास एन्क्लेव, ग्रीन वैली, ग्रोवर कॉलोनी, गुरु हरकिशन नगर, जनक नगर, कमल विहार, महाराजा गार्डन, मनजीत नगर, न्यू हरबंस नगर, न्यू राजा गार्डन, न्यू राजेंद्र नगर, न्यू रसीला नगर, न्यू शिवाजी नगर, न्यू उजाला नगर, राम शरणम् कॉलोनी, रानीबाग, सत करतार नगर, शास्त्री नगर, शेर सिंह कॉलोनी, सन सिटी, तारा सिंह एन्क्लेव, उजाला नगर, चौहान कॉलोनी, चोपड़ा कॉलोनी, गुरु नानक नगर, न्यू गुरु नानक, सुरजीत नगर प्रमुख है।

Before buying plots and houses, Must check that you are not taking house in illegal colony

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post