इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू नहीं करने की वजह से फंड पर लगी रोक के बाद बीसीसीआई एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी लेकर पहुंचा है। बीसीसीआई ने अपील में कहा है कि बुधवार को राजकोट में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए फंड दिया जाए। बोर्ड ने कहा है कि फंड नहीं मिला तो वह राजकोट टेस्ट मैच कराने की स्थिति में नहीं है। आज ही इस मामले में सुनवाई हो सकती है। दूसरी ओर दोनों टीमें राजकोट पहुंच कर अभ्यास शुरू कर चुकी हैं। बोर्ड और लोढ़ा समिति के बीच यह खींचतान लंबे समय से चल रही है। यही कारण है कि राजकोट टेस्ट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बोर्ड के सचिव अजय शिर्के ने मैच पर संशय जताते हुए कहा कि बोर्ड को कई खिलाडिय़ों और राज्य संघ के अलावा भी कई तरह के भुगतान करने होते हैं। लोढ़ा समिति ने न्यायालय के आदेशों को पालन नहीं किया है। समिति ने अभी तक ऑडिटर की नियुक्ति नहीं की है। हम समिति की आज्ञा के बिना किसी भी प्रकार का अनुबंध नहीं कर सकते।