` फगवाड़ा में हुई झड़प के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री द्वारा अमन -शान्ति और कानून व्यवस्था कायम रखने की अपील

फगवाड़ा में हुई झड़प के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री द्वारा अमन -शान्ति और कानून व्यवस्था कायम रखने की अपील

Chief Minister appeals to maintain peace and law and order in the wake of clashes in Phagwara share via Whatsapp

Chief Minister appeals to maintain peace and law and order in the wake of clashes in Phagwara


अफवाहों को रोकने के लिए चार जिलों में मोबाईल इंटरनेट सेवाएंं बंद करने के आदेश

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगड़ः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फगवाड़ा में दो समुदायों के मध्य हुई हिंसक झड़प के मद्देनजऱ लोगों को अमन -शान्ति और सद्भावना बनाई रखने की अपील की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में अमन -कानून भंग करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद स्थिति पर स्वयं नजऱ रखी हुई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अफ़वाहों फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और शहीद भगत सिंह नगर जिलों में मोबाईल इंटरनेट सेवाओं बंद करने के आदेश दिए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को कड़ी चौकसी बनाए रखने और विघ्न डालने वाले तत्वों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं जिससे हालात काबू में रखने को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने पुलिस को इस घटना की विस्तार में जांच करने के लिए कहा जिसमें कुछ दलित वर्करों और कथित हिंदू संगठनों के मध्य झड़प हुई थी। मुख्यमंत्री ने इन झड़पों में ज़ख्मी होने वालों के इलाज का सारा खर्चा सरकार द्वारा सहन करने का ऐलान किया और यह इलाज चाहे सरकारी हस्पताल में हो या प्राईवेट हस्पताल में। उन्होंने जि़ला प्रशासन को हिदायत की कि इस घटना में गंभीर ज़ख्मी हुए यशवंत कुमार बोबी का बेहतर इलाज यकीनी बनाया जाये जिसका इस समय डी.एम.सी. लुधियाना में इलाज चल रहा है। लोगों को संयम में रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने अमन -शान्ति और सांप्रदायिक सद्भावना कायम रखने और देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों के नापाक इरादों को असफल बनाने के लिए लोगों के सहयोग की मांग की है।

Chief Minister appeals to maintain peace and law and order in the wake of clashes in Phagwara

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post