` फतेहगढ़ साहिब को टूरिस्ट सर्किट के तौर पर विकसित किया जाएगा-सिद्धू

फतेहगढ़ साहिब को टूरिस्ट सर्किट के तौर पर विकसित किया जाएगा-सिद्धू

Fatehgarh Sahib will be developed as a Tourist Circuit- Sidhu share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: ऐतिहासिक एवं धार्मिक शहर फतेहगढ़ साहिब को टूरिस्ट सर्किट के तौर पर विकसित किया जायेगा। यह बात पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब विधानसभा के प्रशन काल दौरान फतेहगढ़ साहिब से विधायक स. कुलजीत सिंह नागरा द्वारा उठाये प्रशन के उत्तर में कही। स. सिद्धू ने कहा कि फतेहगढ़ साहिब को टूरिस्ट सर्किट के तौर पर विकसित करने के लिये ऐतिहासिक एवं धार्मिक ईमारतों का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने विस्तार में जानकारी देते हुये कहा कि फतेहगढ़ साहिब में पड़ते रफूदीन मकबरे की लैंड स्केपिंग और रफूदीन मकबरा, अलफसानी मकबरा, बीबी ताज मकबरा और रोजा शरीफ मस्जिद का यथा स्थिति में पुन: निर्माण करना एवं संरक्षित करना है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब में पड़ती ईमारतें जैसे कि नौघरा, शीश महल, महताबी बाग, उत्तरी पंडाल और बुर्ज की असली हालत में पुन: उसारी करना और बचाना है। आम खास को पुन: प्रयोग के लिये टैंडर लगाये हैं जिसको प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27.06.2017 है। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री ने कहा कि उक्त के अतिरिक्त भारत सरकार के सैर सपाटा मंत्रालय की स्वदेश दर्शन (हैरीटेज सर्किट) योजना के तहत मुगल सर्किट अधीन भी आम खास बाग को विकसित किये जाने की योजना सरकार अधीन है। गुरूद्वारा फतेहगढ़ साहिब, रोजा शरीफ और जगतेशवरी मंदिर जो धार्मिक एवं ऐतिहासिक मान्यता रखते है, को भी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की अध्यात्मिक सर्किट द्वारा विकसित किया जायेगा। स. सिद्धू ने कहा कि यह वह धरती है जहां हर धर्म का तीर्थस्थान है। सभी धर्मों की सांझी धरती मानवता का सुनेहा देती है और वह विशवास दिलाते हैं कि इस शहर को धार्मिक सर्किट के तौर पर पूरी तरह विकसित किया जायेगा। 

Fatehgarh Sahib will be developed as a Tourist Circuit- Sidhu

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post