इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में काम देने को लेकर शुरू हुआ विरोध जारी है। इस बीच प्रोड्यूसर फरहान अख्तार से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मांग के मुताबिक पांच करोड़ रुपये सेना के कोष में दान देने को कहा गया है लेकिन फरहान अख्तर ने इस राशि को देने से साफ इंकार कर दिया है। फरहान के इस फैसले के बाद एमएनएस सिने विंग के प्रेसिडेंट अमेया खोपकर का कहना है कि फिल्म रिलीज नजदीक आने दो फिर देख लेंगे। दरअसल बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की शाहरुख खान स्टारर फिल्म रईस की रिलीज की तैयारी चल रही है। इस फिल्म में दरअसल शाहरुख के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को साइन किया गया है। दरअसल पाकिस्तान आर्टिस्ट बैन मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(एमएनएस) ने मांग की थी कि जो भी प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को काम देगा उसे इंडियन वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपये का दान देना होगा। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने यह साफ कह दिया था कि उन्हें ऐसे किसी के दान की जरूरत नहीं है, सेना को पॉलिटिक्स से दूर रखा जाए।