` फारच्युनर वाले किडनैपर आए पुलिस के शिकंजे में
Latest News


फारच्युनर वाले किडनैपर आए पुलिस के शिकंजे में

Noida police arrested two kidnappers share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नोएडा। एंटी एक्सटार्सन सेल ने अनिल दुजाना के नाम पर रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने मिलकर दनकौर के एक व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी और उसकी 20 बीघा जमीन कब्जाने का प्रयास शुरू कर दिया था। पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों बदमाश मिलकर दुजाना गिरोह के लिए रुपए की उगाही करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों बदमाश फारच्युनर से घूमते थे। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि दनकौर निवासी एक व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उससे अनिल दुजाना के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी देने से मना करने पर दुजाना गिरोह के बदमाशों ने उसकी 20 बीघा जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया था। इसके बाद व्यापारी ने रंगदारी देने के लिए हामी भर दी थी। एसपी ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पकडऩे के लिए एंटी एक्सटार्सन सेल प्रभारी अजय शर्मा की टीम को लगाया गया था। पुलिस को सूचना सूचना मिली कि रंगदारी मांगने वाले दोनों बदमाश रंगदारी वसूलने के लिए गौतमबुद्ध विवि के गोलचक्कर के समीप आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस सतर्क हो गई और गोलचक्कर के आस-पास घेराबंदी कर ली। रात 11 बजे के करीब एक फॉच्र्यूनर कार आती हुई दिखाई दी। उसमें से उतरकर एक बदमाश ने व्यापारी को फोन किया तो पुलिस को यह पता चल गया कि यही बदमाश रंगदारी वसूलने आए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से धर दबोचा गया। 

Noida police arrested two kidnappers

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी