` फिरोजपुर-फाजिल्का रेल खंड पर डीईएमयू से टकाराया ट्रक,डीईएमयू चालक की मौत

फिरोजपुर-फाजिल्का रेल खंड पर डीईएमयू से टकाराया ट्रक,डीईएमयू चालक की मौत

Truck damaged by DeMU on Firozpur-Fazilka rail section, DEMU driver Dies share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,फिरोजपुरः  फिरोजपुर-जलालाबाद रेल खंड के मनवरहित रेलवे क्रासिंग नबंर सी-64 के किलोमीटर नबंर 60/8,60/9 पर डीईएमयू से बजरी का ट्रक टकरा गया है। इस हादसे में डीईएमयू के लोको पायलट (चालक) विकास कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। लेकिन इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नही पहुंचा है। घटना की जानकारी मिलते ही डिवीजन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। फिरोजपुर डिवीजन के मंडल प्रबंधक विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी के चालक ने गाड़ी से कुदकर अपनी बहादूरी का परिचय दिया। लेकिन पायलट को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, लेकिन विकास कुमार की बहादूरी से सभी यात्रियों की जान बच गई है। मंडल प्रबंधक का कहना है कि प्रथम दृष्टी में ट्रक चालक की लापरवाही माना जा रहा है। हालांकि मानवरहित रेलवे कासिंग होने के बाद भी रेलवे इस क्रासिंग पर रेल मित्र के तौर पर गाडियों के समय तैनाती की हुई है जिससे कोई घटना घटित न हो। लेकिन रेल मित्र के द्वारा ट्रक वाले को रुकने का ईशारा करने के बाद भी ट्रक वाला नही रुका जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटित हो गई है। रेलवे ट्रैक सुचारु रुप से चालू हो गया है।

रेलवे के जागरुकता अभियान का भी असर नही हो रहा पब्लिक पर


रेलवे विभाग समय-समय पर रेलवे सेफ्टी ड्राईव चलाता रहता है। रेलवे स्कूल कालेज,आटों स्टेैड, कार बस वालों को जानकारी दी जाती है कि वह रेलवे क्रासिंग पार करते समय दोनों तरफ देखकर ही क्रासिंग को क्रास करें। भले ही वह मानव सहित रेलवे क्रासिंग ही क्यों न हो क्योंकि हमारी जरा सी लापरवाही हमारी मौत का कारण बन सकती है।

Truck damaged by DeMU on Firozpur-Fazilka rail section, DEMU driver Dies

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post