इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुर: पठानकोट-जम्मूतवी सेक्शन के बीच शुक्रवार को कानपुर रेल हादसे जैसा भीषण हादसा होते-होते बच गया। अगर पेट्रोलिंग मैन राकेश कुमार सतर्कता न दिखाता तो कई यात्रियों की जान चली जाती। पठानकोट-जम्मूतवी सेक्शन के बीच सीमावर्ती रेलवे स्टेशन सांबा के पास शुक्रवार सुबह सवा चार बजे रेल पटरी टूटी हुई मिली। वहीं से थोड़ी देर बाद हेमकुंड एक्सप्रेस गुजरनी थी, जिसे पीछे के स्टेशन पर ही रोक लिया गया। ट्रैक पेट्रोलिंग कर रहे राकेश कर्मी की नजर टूटी हुई रेल ट्रैक पर पड़ी। इस दौरान उसने हेमकुंड एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई।