इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दो नाबालिगों ने पहले एक तीन साल की बच्ची का अपहरण किया, फिर 1 करोड़ की फिरौती मांगकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। मामला दक्षिण मुंबई का है, जहां शनिवार रात नागपड़ा के काजीपुरा में बच्ची के शव के टुकड़े मिले, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची 5 दिसंबर से गायब बताई जा रही थी और उसके माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जेजे मार्ग पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। डीसीपी (जोन-1) मनोज कुमार शर्मा ने बताया, पीडि़त के माता-पिता के पास अज्ञात लोगों द्वारा फिरौती के लिए फोन किया गया व 1 करोड़ रुपये मांगे गए। इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताते हुए अभिभावक 28 लाख रुपये देने को तैयार हो गए। बताया गया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में फिरौती की रकम के साथ अभिभावक को कलवा में बुलाया। हिरासत में लिए गए पड़ेस में रहने वाले 16 साल के लडक़े से पूछताछ में पता चला कि उसने ही अभिभावकों तक अपहरण की सूचना पहुंचाई। जांच-पड़ताल में पता चला कि लडक़े के साथ एक और नाबालिग उसके इस काम में शामिल था। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीसीपी शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।