` फिर उबल रहा बिसाहड़ा, जानिए क्या है वजह
Latest News


फिर उबल रहा बिसाहड़ा, जानिए क्या है वजह

Bisahda situation tense share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नोएडा। बिसाहड़ा में अखलाक के भाई जान मोहम्मद की गिरफ्तारी को लेकर माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। शनिवार को यहां रात भर हिंदू महिलाएं शिव मंदिर के पास आमरण अनशन करती रहीं। इस मांग में महिलाओं के अलावा गांव के बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इस दौरान साध्वी हरसिद्धि गिरी ने कहा कि जब तक जान मोहम्मद की गिरफ्तारी नहीं होती, वे और उनके साथी प्रदर्शन करते रहेंगे। प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा।साध्वी और महिलाओं को समझाने के लिए जारचा थाना प्रभारी प्रदीप भी मौके पर पहुंचे।  करीब 2 घंटे तक उन्होंने सभी महिलाओं से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की। इसके बाद भी महिलाओं ने धरना खत्म नहीं किया।  महिलाओं का कहना था कि ये जांच का विषय है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ किया जा सकता है। धरने पर बैठी ज्यादातर महिलाएं उम्रदराज हैं। ऐसे में आमरण अनशन उनकी सेहत के लिए घातक भी साबित हो सकता है।, रविवार तडक़े दो से तीन महिलाओं को हल्के चक्कर की शिकायत भी हुई थी। अब शाम गांव में मेडिकल टीम पहुंचने की भी उम्मीद है। महिलाओं का आरोप है कि जब पिछले साल 28 सितंबर को घटना हुई, उसके बाद 1 महीने तक गांव में सियासी हलचल रही। बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ सभी पार्टियों के नेता अखलाक के परिवार से मिलने पहुंचे, लेकिन ये स्पष्ट होने के बाद कि अखलाक के घर मिला मांस गौवंश का था, ऐसे में मर्डर में आरोपी बनाए गए लोगों को छोड़ा क्यों नहीं जा रहा है।

Bisahda situation tense

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी