इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपए व डीजल के दाम में 1.79 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। इस बढ़ोतरी से दिल्ली में वैट समेत पेट्रोल 2.84 रुपए तथा डीजल 2.11 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। इस प्रकार आज आधी रात के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 66.10 रुपए प्रति लीटर की बजाय 68.94 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। डीजल की कीमत 54.57 रुपए प्रति लीटर से बढक़र 56.68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगी। यह पेट्रोल का अगस्त 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का मानक ब्रेंट क्रूड सौ डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पर था।