` फिलीपींस में हाइमा तूफान से 12 लोगों की मौत

फिलीपींस में हाइमा तूफान से 12 लोगों की मौत

Hymen storm killed 12 people in the Philippines share via Whatsapp

बेंगुएट: फिलीपींस में हाइमा तूफान के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है। फिलीपींस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यहां आने वाला यह सबसे भयानक तूफान है। इसकी वजह से खेतों में बड़े पैमाने पर तबाही मची है और उत्तरी क्षेत्र में हजारों एकड़ खेत बर्बाद हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन समिति के प्रमुख रिकार्डो जलाद ने बताया कि कार्डिलेरा क्षेत्र में ही 8 लोगों की मौत हो गई। कागयान में भयानक बारिश और 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए तूफान की वजह से 50 से 60 हजार हेक्टेयर खेत बर्बाद हो गए हैं। हाइमा तूफान करीब 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हांगकांग की तरफ बढ़ रहा है। चीन ने दक्षिणी शेनझेन शहर में इस तूफान के आने की आशंका के मद्देनजर चेतावनी जारी की है और कार्यालयों, कारोबारी संस्थानों एवं स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। निवासियों को घरों के अंदर रहने और समूचे शहर में ऐसी स्थिति के लिए बने सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी गई है।

Hymen storm killed 12 people in the Philippines

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post