इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज की मुश्किलें हल होनी शुरू हो गई हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान निर्माताओं ने वादा किया कि वे भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि वह अब इस फिल्म के खिलाफ धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। साथ ही उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई आपत्ति नहीं है। उन्हें करण जौहर का प्रस्ताव मंजूर है। फिल्म निर्माताओं का कहना है जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को साइन किया है, वे आर्मी फंड में 5 करोड़ रुपए देंगे। बता दें कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे समेत साजिद नाडियावाला, मुकेश भट्ट, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सीएम से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुकेश भट्ट ने कहा कि आगे से पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।