` फिल्म दंगल ने मचाया यूट्यूब पर धमाल

फिल्म दंगल ने मचाया यूट्यूब पर धमाल

dangal trailer running hit on you tube share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दंगल के ट्रेलर रिलीज होने के शुरुआती तीन घंटे में उसे चार लाख से अधिक हिट मिले हैं। अब तक यह ट्रेलर यूट्यूब पर 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। दंगल के ट्रेलर में आमिर का एक पिता, कोच का रूप ज्यादा दिख रहा है। फिल्म में उनकी जवानी का भी एक लुक भी है। महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित इस फिल्म में आमिर पहलवान का किरदार निभा रहे हैं, उनके किरदार की बेटियों- गीता और बबीता की भूमिका में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी जम रही हैं।आमिर की इच्छा होती है कि उनके घर बैटा पैदा हो जो भारत के लिए मैडल लाये लेकिन बाद में बेटियां पैदा होने पर आमिर उन्हें पहलवान बनाते हैं। दंगल का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है और इसे नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है। फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए आमिर ने अपना वजन काफी बढ़ा लिया था। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

dangal trailer running hit on you tube

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post