इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: चेन्नई में पिछले दिनों आए वरदा तूफान ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 का सेट भी तहस नहस कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, अंबत्तूर इलाके में स्थित आईटी पार्क में फिल्म की एक इंपोर्टेंट सीक्वेंस के लिए सेट लगाया गया था, जहां पहले भी काफी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का एक ऑफिस वहां बनाया गया था। रविवार को तय शेड्यूल के मुताबिक शूटिंग हुई थी, लेकिन सोमवार को जैसे ही तेज हवाएं चलना शुरू हुईं फिल्म के क्रू ने शूट रैप अप करके सामान समेटना शुरू कर दिया। तूफान के मद्देनजर क्रू को सेट छोडऩा पड़ा। सेट का काफी नुकसान पहुंचा है। 2.0 अगले साल दिवाली पर रिलीज के लिए स्लेटिड है और फिल्म में रजनीकांत के साथ पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। अक्षय फिल्म में विलेन के रोल में हैं।