इंडिया न्यूज सेंटर, रोहतक: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से पहले संभल जाएं। रोहतक की कबीर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र दूहन को फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री व कुछ मंत्रियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। युवक के खिलाफ राजद्रोह, भावनाएं भडक़ाने व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसी मामले में पुलिस ने इन पोस्ट को हटाने के लिए फेसबुक को पत्र भेज दिया है। अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दी कि जाट आरक्षण के हिंसात्मक मामले के बाद वे सोशल साइट पर नजर बनाए हुए थे। इस दौरान सुरेंद्र दुहन नाम के एक युवक की फेसबुक आईडी उन्होंने ट्रैक की तो पता चला कि सुरेंद्र दुहन ने अपनी आईडी पर प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री, कुछ मंत्रियों व जाट आरक्षण को लेकर तथा कुछ धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट की हैं। इन्हीं पोस्टों के कारण समाज की कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने सुरेंद्र दुहन के खिलाफ राजद्रोह, भावनाएं भडक़ाने व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।